इन लव विथ बिलियनेयर( कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ) (भाग-7)
ऋषभ को इस तरह मुस्कुराते जाते हुए देखकर अनंत जी थोड़े परेशान हो जाते है... इसलिए वो भी केबिन से बाहर निकलकर ऋषभ के सामने खड़े हो जाते है और कहते है ,
अनंत जी - ऋषभ आखिर तुम अब क्या करने वाले हो ?
ऋषभ - डैड जो भी करूंगा आपको बाद में पता चल जाएगा , अब जा सकते है अगर कोई काम नहीं है आपको तो , क्योंकि मुझे है ।
अनंत जी कुछ बोलना चाहते थे पर बिना बोले वहा से गुस्से में चले जाते है , तभी ऋषभ को निहारिका जी का कॉल आता है ,
ऋषभ - हे मॉम क्या हुआ ? क्यों कॉल किया आपने ?
निहारिका जी - ऐसे बात करता है अपनी मां से कोई 🙄और मै क्या बिना काम के फोन नहीं कर सकती ? देख रही हूं ...मेरी तो जरूरत हि नहीं है तुम.....
ऋषभ - माताजी - माताजी शांत मेरा वो मतलब नहीं था मै तो बस पूछ रहा हूं आपने कॉल क्यों कि...
निहारिका जी - अच्छा चलो छोड़ो ☺️आज तुम फ्री तो हो ना ?
ऋषभ - हां हूं वैसे क्यों ?🤔
निहारिका जी - चलो अच्छा है फिर आ जाना टोनी जी के रेस्टोरेंट 12 बजे कुछ काम है वहां ।
ऋषभ - क्या काम ? ............हेल्लो मॉम ! हेल्लो ...आप कुछ बोल क्यों नहीं रहे ।
तभी देखता है कि उसका फोन स्विच ऑफ है , वाह सही है काम के समय ये काम करना बंद कर देता है । फिर ऋषभ फोन चार्ज लगा कर अपनी मीटिंग के लिए चला जाता है ।
उसके जाते ही आनंद ऋषभ के केबिन में आता है और उसके फोन से किसी को कॉल करता है .....
******
वहीं दूसरी तरफ अवनी पूरे बस के रास्ते बड़बड़ाते रहती है और उसके सामने खड़ा कंडक्टर उससे घुर रहा होता है ।
अवनी - आंखे निकाल दूंगी पता नहीं हिम्मत कैसे हुई मेरे बारे में ऐसा सोचने की 😡
कंडक्टर - मैडम जी मैंने क्या किया जो आप मुझे ऐसा बोल रहे ।
अवनी - अरे भाई आपको नहीं कहा ।
कंडक्टर - अच्छा फिर ठीक है ।
अवनी - सामने तो आओ मुंह तोड़ दुंगी , सर फोड़ दूंगी
अवनी को इस तरह बोलते हुए देखकर कंडक्टर थोड़ा डर जाता है और ड्राइवर से कहता है साब लग तो ऐसा रहा जैसे ये कोई गुंडी है । अवनी जब सुनती है तो उसे गुस्सा आ जाता है और कहती हैं
अवनी - ओ भैया मै कोई गुंडी नहीं हु बस थोड़ा दिमाग खराब है तो ..
ड्राइवर - अच्छा ठीक है मैडम ।
अवनी उसके बाद कुछ नहीं बोलती है , थोड़ी देर बाद ही वो अपने स्टॉप पर उतर जाती है वहा से घर के लिए पैदल चलने लगती है तभी उसे कॉल आता है , पर वो नंबर कोई न्यू होता है तो अवनी कॉल अटेंड करके पूछती है ....
अवनी - हेल्लो कौन ?
आनंद - अरे मैं
अवनी - कौन मै ????
आनंद - अरे भाभी आपका प्यारा देवर आनंद हूं 😆
अवनी - नंबर कहा से मिला मेरा आनंद तुम्हे
आनंद - अरे आपने आनंद बोला मुझे .....बहुत खुश हूं आज तो पक्का पेड़े बाटूंगा 🤣आपके लिए भी ला रहा ।
अवनी - आप बकवास क्यों कर रहे हो जिस काम के लिए फोन किए अब बताओ ।
आनंद - क्या भाभी 🙄 आप दोनों एक जैसे हो कभी मजे नहीं लेने देते ..अच्छा आप आज फ्री है तो 12 बजे तक रेस्टोरेंट आ जाइए आपको मिलना था ना मुझसे 😃
अवनी - हां मिलना तो था पर ...ठीक है आती हु.. बाय वापस कॉल मत करना इस नबर पर ।
आनंद - भाभी सुनिए तो .....हेल्लो भाभी सुन रहे हो क्या ?... वाह सही है फोन ही कट कर दिया ठीक है ।
आनंद फोन को अच्छे से रखकर वहा से निकल जाता है ।
****
अवनी बात करते - करते घर पहुंच जाती हैं तभी उसे खुशी की स्कूटी दिखती है उसके घर के सामने , अवनी स्कूटी देखकर सोच मे पड़ जाती है तभी परी डोर खोल कर कहती है ....
परी - दीदी आप आ गई है , स्कूटी खुशी दी छोड़ कर गई है आपके लिए
अवनी - मेरे लिए पर क्यों ??
परी - वो बात ये है कि आपके जाने के बाद दीदी वापस आई थी और मुझे कहा कि आपको बता दूं की वो अपने गांव जा रही कुछ काम के लिए तो ....स्कूटी कुछ दिन यही रखो ।
अवनी - गाव पर क्यों?
परी - दीदी मुझे क्या पता आप खुद फोन कर लो ।
अवनी - ठीक है और विवेक कहा है ?
परी - दीदी आपको तो पता ही है वो क्या कर रहे होंगे !!!
अवनी गुस्से में 😡मतलब अभी तक सो रहे है महाराज 😡चलो आज इसकी अच्छी खबर लेती हु । अवनी फिर कमरे मे जाती है और विवेक का काम मरोड़ कर कहती है ...
अवनी - चलो उठो सोतुराम 😁पूरे रात क्या जगराता कर रहे थे , जो अभी तक सो रहे
विवेक - आ आ दीदी कान छोड़ दो उठ रहा हूं
अवनी - .. गुड.......जल्दी से जागो मुझे रेस्टोरेंट जाना है थोड़ी देर में ...
विवेक - ठीक है मेरी मां
इतना कहकर विवेक उठ जाता है और थोड़ी देर बाद अवनी भी रेस्टोरेंट के लिए निकल जाती है । रेस्टोरेंट पहुंच कर सीधे टोनी अंकल के पास जाती है और कहती है ......
अवनी - अंकल खुशी गांव क्यों गई है ?? मुझे उसकी पिटाई करनी है
टोनी अंकल - अरे बेटा क्या हो गया ???तुम इतने गुस्से में क्यों हो ? नहीं पता क्यों गई है गांव ।
अवनी - आह ये लड़की भी ना बिना कुछ बताए चली गई ...एक कॉल भी नहीं किया मुझे 🙄...चलो मै ही कर लेती हु ,
अवनी खुशी को कॉल करती है पर उसका फोन बंद आता है । अवनी कहती है फोन ही क्यों रखा है जब स्विच ऑफ करके रखना है ।......अब ये आनंद कहा है 12 बज गए पर अभी तक नहीं आया.. क्या नौटंकी है .....चलो उसे भी कॉल कर लेती हूं , पर आनंद फोन नहीं उठाता है ,
अवनी - सब एक से बढ़कर एक नौटंकी है फोन ही क्यों रखते है जब कॉल नहीं उठाना है ।
तभी ऋषभ वहां अपनी कार से पहुंच जाता है और अवनी भी अपने काम मै लग जाती है ।
टोनी अंकल - अवनी बेटा हमारे कुछ खास लोग आ रहे है तो तुम टेबल नंबर 14 पर चीजे सर्वे करना ।
अवनी - ओके अंकल जी
अवनी भी टेबल नंबर 14 पर पहुंच जाती है और पूछती है,
अवनी - सर आपको क्या चाहिए खाने में ?
ऋषभ - आप
अवनी सामने देखती है तो ऋषभ बैठा होता है उसे रेस्टोरेंट में देखकर अवनी को थोड़ा गुस्सा आ जाता है और वो कहती है ,
अवनी - तुम?? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे रेस्टोरेंट में आने कि .....
ऋषभ - तो आप ऐसे बात करती है अपने रेस्टोरेंट मै आए हुए लोगो से ...😃
अवनी - तुम चुप ....
तभी निहारिका जी एक औरत और एक लड़की के साथ ऋषभ के पास आ जाती है ,
निहारिका जी - ओह सॉरी बेटा .. मै ज़रा लेट हो गई ...अच्छा इनसे मिलो मै मिसेज खुराना और उनकी बेटी निशा है । ऋषभ अपनी मॉम को थोड़ा पास बुलाता है और कहता है ,
ऋषभ - मॉम ये सब क्या है ? आप मुझे इन लोगो से क्यों मिलवा रही है ??
निहारिका जी - अरे मेरे नासमझ बेटे 😃मैंने तुम्हारे लिए निशा को पसंद किया है , बताओ कैसी है ??
ऋषभ - मॉम आप ये काम बंद क्यों नहीं कर देते हो ..मैंने कहा था ना लड़की मै खुद ढूंढ लुंगा , वैसे भी अब जरूरत नहीं है ।
निहारिका - मेरी पसंद कभी नहीं पसंद आएंगी ......सब अपनी चलाओ 🙄😏
ऋषभ - मां मैंने लड़की ढूंढ ली है ।
निहारिका जी खुश होकर क्या सच में 😍कौन है वो ?क्या नाम है ?? कैसी दिखती है ?....निहारिका जी और ऋषभ को इस तरह बात करते हुए देखकर मिसेज खुराना पूछती है आप लोग तबसे क्या खुसुर - फुसुर कर रहे है ....
निहारिका जी - मिसेज खुराना बात ये है कि ...
ऋषभ - मै अपने लिए लड़की ढूंढ चुका तो अब आप जा सकती है ।
खुराना गुस्से में कहती है यही बेज्जति करनी थी तो हमे बुलाया क्यों और वो अपनी बेटी के साथ चली जाती है वहा से।
ऋषभ - मॉम प्लीज़ अगली बार से ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए।
अवनी खुद से कहती है शर्म नहीं आती अपनी मां से ऐसे बात करते हुए , ऋषभ उसकी तरफ देखता है पर कुछ कहता नहीं ।
निहारिका जी - बेटा बताओ ना कैसी दिखती है मेरी बहू ?
ऋषभ अवनी की तरफ देखते हुए ,
ऋषभ - मॉम नकचड़ी है , गुस्से वाली है और काफी खूबसूरत भी है ।
निहारिका - मै नक्चड़ी हूं ???
ऋषभ - अरे मॉम आपको कब बोला ?
निहारिका - तुमने ही तो कहा मॉम नकचड़ी है ।
ऋषभ - अरे मॉम वो तो ..
निहारिका जी - हाहा😂😂 मजाक कर रही मै बेटा , अच्छा फोटो दिखा दो मेरी बहू जी ।
ऋषभ - मॉम आप फोटो में देखकर क्या करोगे .. जल्द ही सामने से मिलवायुंगा।
निहारिका जी - अच्छा ....कर लेते है इंतेज़ार
अवनी उन दोनों को इस तरह बात कर देखकर वहा से चली जाती है और कहती है ...
अवनी - भगवान भला करे उस लड़की का जिससे इसकी शादी होगी ... खडूस कहीं का
ऋषभ - आपने कुछ कहा मुझे ।
अवनी - नहीं
अवनी पीछे मुड़ कर देखती है ऋषभ बिल्कुल उसके करीब खड़ा होता है ...
ऋषभ - आपने कुछ कहा था मुझे ??
अवनी - हां ! ना ! हां !ना.........दूर हटो मुझसे खडूस ,
अवनी उसे धक्का देखकर टोनी अंकल के पास चली जाती है
अवनी - अंकल मै जा रही दूसरे रेस्टोरेंट मै काम के लिए उनका फोन आ रहा है ...आपको बताया था ना
टोनी अंकल - हान ठीक है तुम जाओ .. ध्यान से ।
अवनी वहा से स्कूटी लेकर निकल जाती है और थोड़ी देर बाद आनंद को कॉल करती है ,
अवनी - हेल्लो आनंद ! तुम हो कहा ? मुझे बुलाकर खुद नहीं आए क्यों ? तुम्हे पता है तुम्हारी वजह से आज मै तुम्हारे खडूस भाई से दोबारा मिली ,
ऋषभ - अच्छा तो मैं खड़ूस हु ???
अवनी - कौन ?
ऋषभ - मै खडूस
अवनी - आनंद कहा है ? मै उससे बात कर रही थी ।
ऋषभ - आपने खडूस को कॉल किया है ,
अवनी - क्या !
ऋषभ - जी हां ।
अवनी फोन कट कर देती है और कहती है अब आनंद तुम मिलो😡बहुत पीटने वाले हो , अवनी दूसरे रेस्टोरेंट पहुंच जाता है । तभी रेस्टोरेंट का मालिक गुस्से में अवनी से कहता है , तुम्हे पगार पूरे चयिए पर काम बिल्कुल कामचोरों जैसे करती हो , कल से टाइम पर नहीं आई तो निकल दूंगा ।
अवनी - ओके बॉस 😐
बॉस - अब यह खड़े होकर मेरा मुंह मत देखो जाकर सामने वाले टेबल पर काफी देकर आओ , अवनी जो पहले से ही परेशान होती है वो और भी परेशान हो जाती है बॉस की बार सुनकर । अवनी काफी ले लेती है और चलते हुए सोचती है परी का इलाज कैसे कराऊ , सेक्रेटरी की जॉब भी नहीं मिली ...उन लोगो कि शर्त मान लूं क्या ? अवनी का ध्यान बीच मे रखे पत्थर पर नहीं जाता है और वो फिसल जाती है जिसे काफी का कप सामने बैठे एक लड़के के हाथ पर गिर जाता है , वो लड़का चिल्लाने लगता है जिसकी आवाज सुनकर रेस्टोरेंट का मालिक आ जाता है और अवनी को देखकर उसपर चिल्लIता है ,
बॉस - तुमसे एक काम ढंग से नहीं होता
अवनी - सर आई अम् सॉरी
बॉस - अब कोई माफी नहीं अभी निकल जाओ मेरे रेस्टोरेंट से ..
अवनी - पर सर ...
बॉस कुछ नहीं सुनता है जिससे अवनी को रेस्टोरेंट छोड़ना पड़ता है । अवनी फिर वहा से सीधे घर चली आती है उसे देखकर परी कहती है ....
परी - दीदी क्या हुआ आपका मुंह लाल क्यों लग रहा है ?
अवनी - अरे नहीं बस थोड़ी कमजोरी हो रही है ।
परी अवनी का माथा चेक करती है ....
अवनी - अरे ठीक हूं मै ..तुम बताओ विवेक कहा है ?
परी - गेम खेल रहा है ,
अवनी - ये पिटेगा आज ..
अवनी सीढ़ियों से चढ़कर विवेक के कमरे में जाने लगती है तभी उसे चक्कर आ जाता है जिसके कारण वो वहीं बेहोश होकर गिर जाती है ।
परी - दीदी उठो क्या हो गया आपको ? विवेक भैया बाहर आइए देखिए दीदी को क्या हो गया ।
विवेक भाग कर आता है देखता है कि अवनी बेहोश है , वो उसे उठाने की कोशिश करता है पर अवनी नहीं उठती है ।
विवेक - परी दीदी का फोन लायो हम कॉल करते है दीदी के दोस्तो को
परी फोन लेकर आती है तब विवेक जिसका नंबर १ पर होता है उसे है कॉल कर देता है ,
विवेक - हेल्लो
ऋषभ - हेल्लो !
विवेक - भैया आप जल्दी से घर आ जाओ दीदी बेहोश हो गई है प्लीज़ भैया हमे डर लग रहा है ।
ऋषभ - ठीक है तुम चिंता मत करो ...बस घर का पता बता दो ।
विवेक पता बता कर फोन कट कर देता है । ऋषभ भी उसी टाइम गाड़ी निकाल कर डॉक्टर को भी को आने के लिए बोल देता है और थोड़ी देर बाद डॉक्टर और ऋषभ अवनी के घर पहुंच जाते है , विवेक दरवाजा खोल देता है
ऋषभ - कहा है अवनी ?
विवेक - दी ये रही ।
ऋषभ सीढ़ियों पर से अवनी को उठा कर बेड पर लिटा दिया है और डॉक्टर चेकअप करने के बाद कहता है ,
डॉक्टर - बस कमजोरी की वजह से इन्हें चक्कर आ गया ... ये दवाई लीजिए होश आने पर दे देना ।
ये कहकर डॉक्टर वहा से चला जाता है ।
विवेक - भैया थैंक्यू सो मच 😊 अब आप भी जा सकते है काफी रात हो गई है ।
ऋषभ - तुम अकेले संभाल लोगे ?
विवेक - हां
ऋषभ ठीक है कहकर वहा से चले जाता है ।
अगली सुबह अवनी अपने काम में लगी होती है तभी दरवाजे पर बेल बजता है ,
अवनी - विवेक देखो तो कौन है ?
विवेक - दीदी आपको कहा था ना आराम करने को आप यहां क्या कर रही है ????
अवनी - ओह हो दरवाजा खोलो जाकर 🤣वरना टूट जाएगा पक्का आज ।
विवेक दरवाजा खोलता है और कहता है अरे आप
अवनी - कौन है विवेक ?
विवेक - दीदी यहां आओ
अवनी - अरे क्या हुआ .......( अवनी दरवाजे पर खड़े हुए आदमी को देखकर कहती है ) तुम 😐 यहां किसलिए आए हो ?
ऋषभ - अंदर नहीं बुलाएंगी ?
अवनी - नहीं
विवेक - पर दी ....
अवनी - तुम अंदर जाओ ...
विवेक अंदर चला जाता है और ऋषभ मिस्टर अनंत जी के साथ अंदर आ जाता है , अनंत जी को देखकर अवनी कुछ नहीं कहती है ।
अनंत जी - काफी खूबसूरत है घर तुम्हारा
अवनी - जी शुक्रिया ...पर आप लोग क्या बता सकते है यहां क्यों आए है ?
ऋषभ - शादी के लिए ।
अवनी - मै पहले ही मना कर चुकी तो फिर शादी का सवाल ही नहीं उठता ,
ऋषभ - आपको परी के इलाज के लिए कितने पैसे चाहिए ?
अवनी - आपको उससे क्या मतलब
ऋषभ - जितना चाहे उतना ले सकती है तुम ,
अवनी - मैंने कहा ना तुम....
तभी अवनी को डॉक्टर का कॉल आता है , डॉक्टर कहता है कि जितनी जल्दी हो सके परी का ऑपरेशन शुरू करा लीजिए वरना ...
अवनी - डॉक्टर मै जल्द ही पैसों का इंतेजाम करती हूं ।
और अवनी कॉल कट कर देती है और सोचती है ( परी तुम्हारे लिए मै कुछ भी कर सकती हूं , ये शादी भी )
ऋषभ - क्या सोचा तुमने ?
अवनी - मैं तैयार हूं बताओ कहा साइन करना है ,
ऋषभ - ये शर्त के पेपर पढ़ो ।
अवनी पेपर लेकर पढ़ती है जिसपर लिखा होता है
* शादी के बाद मै सारी बाते ऋषभ की मानूंगी ।
* वारिश देने के बाद बिना कुछ कहे ये शादी तोड़ दुंगी और किसी को नहीं बताऊंगी की वो बच्चा मेरा है ।
* बच्चे पर कभी भी हक़ नहीं जमायुंगी।
*मुझे सारी शर्त मंजूर है ।
अवनी ये सब पढ़ती है सोचती है ज़िन्दगी तो पूरी कैद हो जाएगी अगर ये शर्त मान ली तो ।
ऋषभ - तो तुम्हे ये शर्त मंजूर है ?
अवनी - ठीक है मंजूर है ।
अवनी फिर पेपर साइन कर देती है ।
ऋषभ - तुम ये कॉन्ट्रैक्ट वाली बात किसी को कभी नहीं बताओगी।
अवनी - पर क्यों ?
ऋषभ - अभी तो साइन किया पेपर जिसके मुताबिक तुम मेरी सारी बाते मानोगी तो ...
अवनी - पर
ऋषभ अवनी के होठ पर उंगली रखता है और कहता है " वेलकम इन्न हेल "
अवनी - क्या?????
ऋषभ - अगले एक हफ्ते बाद शादी है ।
अवनी - तुम्हारा दिमाग तो ठीक है ना 🙄मै इतनी जल्दी कैसे तैयारी करूंगी ??
मिस्टर अनंत - तुम्हे कुछ करने की जरूरत नहीं है जो करना होगा वो हम करेंगे ।
अवनी - पर ....ठीक है ।
ऋषभ और अनंत जी फिर वहां से चले जाते है , उनके जाते ही अवनी सर पकड़ कर रोने लगती है , विवेक और परी दोनों एक साथ पूछते दीदी क्या हुआ??? आप रो क्यों रही है ??
अवनी - कुछ नहीं तुम दोनों अपने कमरे में जाओ , अब हमारी परी जल्दी ही ठीक हो जाएगी ☺️।
परी और विवेक दोनों बिना कुछ सवाल किए अपने कमरे में चले जाते है । अवनी टोनी अंकल को फोन करती है और शादी करने की बात बताती है , टोनी अंकल उसे मिलने के लिए बुलाते है ।
***
वहीं आनंद को घर आया देखकर निहारिका जी पूछती है तुम थे कहा जनाब रात भर ??😡
आनंद - वो मॉम कल बस होटल चला गया था घर आने का मूड नहीं था ।
निहारिका जी - कल क्या कांड किया तुमने ?
आनंद - वाह मेरी प्यारी माताजी 😁कितनी जल्दी समझ जाती हो ...कल मै बस भाई से बच रहा था उन्हे मेरे झूठ के बारे में पता चल गया ना तो बस भाग रहा यह वहा 🤣मॉम प्लीज़ उन्हे बताना मत की मै यहां हूं ।
निहारिका - भगवान जाने क्या होगा अब
आनंद - क्या मतलब मॉम ????
निहारिका जी वहा से चली जाती है हंसते हुए 😂😂
आनंद - ये मॉम भी ना कभी - कभी कभी तो बच्चो जैसी हरकत करती है ....डरा तो ऐसे रही जैसे भूत आने वाला है ।
फिर आनंद भी अपने कमरे में चले जाता है और खुशी को कॉल करता है , फाइनली थोड़ी देर बाद खुशी फोन उठा लेती है ।
खुशी - हेल्लो
आनंद - हेल्लो की बच्ची तुम हो कहा ???हमारा प्लान बनने के बाद से तो तुम गायब ही हो गई ! क्यों ? कहा हो तुम ? तुम्हारा फोन क्यों नहीं लगता , तुम्हे पता है कितनी बार कॉल कर चुका हूं ।
खुशी - अरे मिस्टर कश्यप एक साथ इतने सवाल जरा शांत हो जाईए एकचुली... ...वो मै गांव आईं हूं तो यहां फोन में नेटवर्क आता जाता रहता है इसलिए कॉल नहीं लग रहा है । आप बताओ प्लान सक्सेस हुआ क्या ??
आनंद - ये बात छोड़ो......तुम गांव क्यों गई हो ??
खुशी - कुछ नहीं ...छोड़ो आप ये बात ...क्या करेंगे जानकर ।
आनंद - जो पूछा है वो बताओ ।
खुशी - बली की बकरी बनने जा रही
आनंद - क्या ??????
हेल्लो खुशी ? क्या हुआ आवाज क्यों नहीं आ रही है ?? हेल्लो खुशी कुछ तो बोलो !!
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
shweta soni
27-Jul-2022 06:37 AM
Nice 👍
Reply
Karan
24-Jan-2022 09:06 PM
😊😊😊😊 काफ़ी अच्छा लिखती है आप
Reply
Seema Priyadarshini sahay
17-Jan-2022 05:52 PM
बहुत ही बढ़िया..
Reply